हरियाणा लेक्चरर भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, नॉलेज टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | November 7, 2024 | 01:59 PM IST
नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा लेक्चरर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 7 नवंबर से शुरू है।
हरियाणा प्रवक्ता भर्ती के तहत आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि 27 नवंबर की शाम 5 बजे तय की गई है। एचपीएससी लेक्चरर भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (तकनीकी शिक्षा निदेशालय) में विभिन्न विषयों में लेक्चरर के पदों पर की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की बैचलर या मास्टर डिग्री प्रथम श्रेणी में होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार कक्षा 10वीं तक हिंदी या संस्कृत में कम से कम किसी एक विषय की पढ़ाई की हो। इस भर्ती अभियान के माध्यम से हरियाणा राज्य में लेक्चरर की कुल 237 रिक्तियां भरी जाएंगी।
हरियाणा के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित पुत्र सहित सामान्य वर्ग के पुरुष, ओबीसी-क्रीमी लेयर और अन्य राज्यों के सभी श्रेणियों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है। हरियाणा के ईडब्ल्यूएस, बीसी-बी/ईएसएम और एससी/बीसी-ए (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 250 रुपये और हरियाणा के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। नोटिस के अनुसार, बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों को प्रत्येक पेपर में 20 मिनट प्रति घंटे की दर से अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
हरियाणा लेक्चरर भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, नॉलेज टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 9300 रुपये - 34800 रुपये (ग्रेड पे 4300 रुपये) के तहत वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।