उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग ‘समूह ग’) सेवा के तहत चयनित उम्मीदवारों को 46,000 रुपये से 1,51,100 रुपये (लेवल 8 के तहत) वेतन दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | November 6, 2024 | 10:43 PM IST
नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) कल यानी 7 नवंबर को उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता-समूह ‘ग’) सेवा सामान्य/महिला शाखा परीक्षा-2024 के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 172.30 रुपये, एससी/ एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए क्रमशः 82.30 रुपये और 22.30 रुपये है।
सफलतापूर्वक यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका भी दिया जाएगा। पंजीकृत उम्मीदवार 19 नवंबर से 28 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। यूकेपीएससी लेक्चरर करेक्शन विंडो लॉगिन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Also readUGC NET December 2024 Notification: यूजीसी नेट दिसंबर नोटिफिकेशन ugcnet.nta.ac.in पर जल्द
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 613 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें से लेक्चरर मेल के 550 और लेक्चरर फीमेल के 63 पद शामिल हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इन चरणों में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो। साथ ही आवेदक एलटी डिप्लोमा या बीएड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: