UGC NET December 2024 Notification: यूजीसी नेट दिसंबर नोटिफिकेशन ugcnet.nta.ac.in पर जल्द

यूजीसी नेट 2024 दिसंबर अधिसूचना में महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन प्रक्रिया, यूजीसी नेट पात्रता मानदंड, प्रवेश पत्र विवरण, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, योग्यता अंक, कट-ऑफ मानदंड सहित अन्य विवरण होंगे।

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 आवेदन फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 आवेदन फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 6, 2024 | 03:15 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा सकती है। नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से यूजीसी नेट 2024 दिसंबर अधिसूचना डाउनलोड कर सकेंगे।

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 अधिसूचना में परीक्षा कार्यक्रम, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया सहित अन्य विवरण की जांच कर सकेंगे। यूजीसी नेट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदकों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा।

UGC NET December 2024 Application Form: यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न

सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से कुछ दिन पूर्व यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। यूजीसी नेट हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है।

यूजीसी नेट परीक्षा दो पेपरों पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर 1 में 100 अंकों के लिए 50 प्रश्न और पेपर 2 में 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न होंगे। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे यानी 180 मिनट तय की गई है।

Also readNMMS Bihar 2024: बिहार एनएमएमएस पंजीकरण scertbihar.cyberica.in पर शुरू, जानें पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथि

यूजीसी नेट मार्किंग स्कीम 2024 के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है। दिसंबर 2024 सत्र के लिए यूजीसी नेट नोटिफिकेशन संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

UGC NET December Notification 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद यूजीसी नेट दिसंबर अधिसूचना निम्नलिखित चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट यूजीसी नेट दिसंबर अधिसूचना डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल सुरक्षित रख लें।

UGC NET June Result 2024: यूजीसी नेट जून परिणाम 2024

एनटीए ने 17 अक्टूबर को यूजीसी नेट जून परिणाम 2024 घोषित किया था। परीक्षा में 6,84,224 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। कुल अभ्यर्थियों में से 4,970 ने जेआरएफ के लिए; 53,694 अभ्यर्थी केवल असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए तथा 1,12,070 अभ्यर्थी केवल पीएचडी के लिए योग्यता हासिल की थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications