Gurugram School News: गुरुग्राम में एक ‘प्लेस्कूल’ में बच्ची से छेड़छाड़, जांच के लिए एसआईटी गठित - पुलिस

Press Trust of India | November 6, 2024 | 02:39 PM IST | 1 min read

अधिकारियों ने बताया कि ‘प्लेस्कूल’ ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है, कई प्रयासों के बावजूद स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क नहीं हो सका।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बच्ची आरोपी का नाम नहीं बता सकी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बच्ची आरोपी का नाम नहीं बता सकी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: गुरुग्राम के एक जाने-माने ‘प्लेस्कूल’ में तीन साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार (6 नवंबर, 2024) को यह जानकारी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। बच्ची के परिजन ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ‘प्लेस्कूल’ के बाहर प्रदर्शन किया। ‘प्लेस्कूल’ ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है, कई प्रयासों के बावजूद स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क नहीं हो सका।

बच्ची के परिजन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 28 अक्टूबर को एक ‘डिलीवरी मैन’ बच्ची के घर आया और सामान देने के बाद उसने बच्ची के बालों को सहलाया। इसके बाद बच्ची ने अपनी मां को ‘प्लेस्कूल’ में उसे गलत तरीके से छूए जाने की एक अन्य घटना के बारे में बताया।

Also readJNUSU ने 47 छात्राओं के यौन उत्पीड़न की शिकायत की जांच में प्रक्रिया के उल्लंघन का आरोप लगाया

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि बच्ची आरोपी का नाम नहीं बता सकी और न ही वह उसे पहचान पाई। अधिकारी ने बताया कि वह यह भी नहीं बता सकी कि ‘प्लेस्कूल’ में यह घटना कब और कहां हुई।

सदर पुलिस थाने में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में आरोपी की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications