GUJCET 2025 Registration: गुजरात सीईटी रजिस्ट्रेशन डेडलाइन 7 जनवरी तक विस्तारित, gseb.org पर करें अप्लाई

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हर साल इंजीनियरिंग, फार्मेसी डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

गुजरात सीईटी 2025 का आयोजन 23 मार्च को ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
गुजरात सीईटी 2025 का आयोजन 23 मार्च को ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | January 1, 2025 | 01:31 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। गुजरात सीईटी 2025 परीक्षा से जुड़ी जानकारी इस लेख में दी गई है।

गुजरात सीईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क देना होगा। गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हर साल इंजीनियरिंग, फार्मेसी डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

GUJCET 2025 Registration Last date: गुजरात सीईटी परीक्षा पैटर्न

नोटिस में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 से बढ़ाकर 7 जनवरी, 2025 कर दी गई है। सभी स्कूल प्रधानाचार्यों, अभिभावकों, छात्रों और संबंधित पक्षों से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें।

गुजरात सीईटी 2025 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई (¼) अंक काटा जाएगा। पेपर में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

Also readMHT CET 2025: एमएचटी सीईटी के लिए cetcell.mahacet.org पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू; पात्रता और परीक्षा तिथि जानें

GUJCET 2025 Exam Date: गुजरात सीईटी परीक्षा तिथि

जीएसईबी गुजरात सीईटी 2025 का पेपर उम्मीदवारों को अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती माध्यम में दिया जाएगा। गुजरात सीईटी 2025 की अवधि 3 घंटे है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले जारी अधिसूचना अवश्य देखें।

गुजरात सीईटी 2025 का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा। बोर्ड द्वारा परीक्षा से कुछ दिन पहले जीयूजेसीईटी एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications