आईबीपीएस आरआरबी फाइनल रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
Santosh Kumar | January 1, 2025 | 12:17 PM IST
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आईबीपीएस आरआरबी 13वीं भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से अपने रिजल्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी फाइनल रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।
आईबीपीएस आरआरबी फाइनल रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सेक्शन-वाइज अंक शामिल होंगे।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आईबीपीएस आरआरबी 13 फाइनल रिजल्ट 31 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारों के लिए पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा तक ही परिणाम डाउनलोड कर पाएंगे।
आईबीपीएस इस भर्ती अभियान के माध्यम से ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) के 9995 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें से 5585 पद ऑफिस असिस्टेंट के लिए और 4410 पद ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 के लिए हैं।
Also readIBPS SO Scorecard 2024: आईबीपीएस एसओ स्कोरकार्ड ibps.in पर जारी, 18 दिसंबर तक करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आईबीपीएस आरआरबी फाइनल रिजल्ट 2024 डाउनलोड या चेक कर सकते हैं-
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी, जबकि स्केल 1, 2 और 3 परीक्षा सितंबर में आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा अक्टूबर में हुई थी।