Gujarat PGCET 2024: गुजरात पीजीसीईटी परीक्षा तिथि में किया गया संशोधन, एग्जाम शेड्यूल जानें

गुजरात पीजीसीईटी 2024 एडमिट कार्ड जल्द ऑफिशियल वेबसाइट gujacpc.admissions.nic.in पर जारी किया जाएगा।

गुजरात पीजीसीईटी 2024 परीक्षा  27 और 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
गुजरात पीजीसीईटी 2024 परीक्षा 27 और 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 18, 2024 | 02:47 PM IST

नई दिल्ली: एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज (ACPC) की ओर से गुजरात पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 (PGCET 2024) की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, विभिन्न विषयों के लिए गुजरात पीजीसीईटी परीक्षा अब 27 और 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

गुजरात पीजीसीईटी 2024 एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कमेटी जल्द ही गुजरात पीजीसीईटी 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gujacpc.admissions.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। गुजरात पीजीसेट हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

परीक्षा समाप्त होने के बाद गुजरात पीजीसीईटी 2024 प्रोविजनल मेरिट सूची 5 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी और विकल्प भरने की प्रक्रिया 10 अगस्त से 12 अगस्त आयोजित होगी। गुजरात पीजीसीईटी 2024 से जुड़ी नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट समिति की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

गुजरात पीजीसीईटी 2024 एग्जाम नॉन-ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) और नॉन-ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech), मास्टर ऑफ प्लानिंग (MPlan), मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (MArch) और मास्टर ऑफ फार्मेसी (MPharm) पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।

Also readIGNOU Admission 2024: इग्नू ओडीएल-ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की डेट आगे बढ़ी, 31 जुलाई तक मौका

Gujarat PGCET 2024: एग्जाम शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में गुजरात पीजीसीईटी 2024 विषयवार परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं:

समूहकोर्सतिथि और समय

1

केमिकल इंजीनियरिंग (सीएच)

27 जुलाई सुबह 10 बजे से 11:40 बजे तक

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (ईई)

मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (एमआर्क)

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (एई)

2

इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार (ईसी)

27 जुलाई दोपहर 1 बजे से 2:40 बजे तक

धातुकर्म (एमटी)

दोपहर 1:00 बजे से 2:40 बजे तक

पर्यावरण इंजीनियरिंग (एनई)

खाद्य इंजीनियरिंग (एफई)

3

बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग (बीएम)

27 जुलाई शाम 4 बजे से 5:40 बजे तक

मास्टर ऑफ प्लानिंग (एमप्लान)

फार्मेसी (पीवाई)

4

सिविल इंजीनियरिंग (सीई)

28 जुलाई सुबह 10 बजे से 11:40 बजे तक

मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग (एमसी)

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग (टीई)

5

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई)

28 जुलाई दोपहर 1 बजे से 2:40 बजे तक

इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल (आईसी)

कंप्यूटर इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी (सीओ)


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications