GSEB HSC Hall Ticket 2024: जीएसईबी एचएससी साइंस प्रैक्टिकल का एडमिट कार्ड जारी, gseb.org से करें डाउनलोड

गुजरात बोर्ड ने एचएससी साइंस प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

गुजरात बोर्ड ने एचएससी साइंस प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)
गुजरात बोर्ड ने एचएससी साइंस प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 9, 2024 | 06:02 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए जीएसईबी एचएससी साइंस स्ट्रीम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। गुजरात बोर्ड की हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSC) परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइटों gsebeservice.com या gseb.org पर जाकर देख सकते हैं। छात्र अपना एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। जीएसईबी 12वीं का एडमिट कार्ड 2024 फरवरी के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

गुजरात बोर्ड की तरफ से जारी एचएससी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 11 मार्च 2024 से 26 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड पीडीएफ फाइल के रूप में फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के महीने में परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा। जिसे सिर्फ स्कूल ऑफिशियल ही डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को अपना एडमिट कार्ड अपने साथ लेकर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे संभालकर रखना चाहिए।

स्कूलों को ऐसे करना होगा डाउनलोड

  • सबसे पहले जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
  • 'जीएसईबी 12वीं हॉल टिकट 2024' के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्कूल इंडेक्स नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • गुजरात बोर्ड एचएससी हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करें।
  • जीएसईबी एचएससी एडमिट कार्ड 2024 की हार्ड कॉपी लें।
  • अब इसे छात्रों के बीच वितरित करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications