SSC Result 2023: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी - डी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, ssc.nic.in पर करें चेक

एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 9, 2024 | 10:04 AM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। एसएससी की इस परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी (SSC Stenographer Result 2023) पद के लिए स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 3596 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था, जबकि 18299 उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर ग्रेड डी पद के लिए स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा में शामिल होने के क्वालीफाई किया था।

परीक्षा में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी पद के लिए सिर्फ 1901 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड डी पद के लिए सिर्फ 9947 उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा दी। एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी पदों के लिए कुल 78 उम्मीदवारों ने परीक्षा क्वालीफाई की है, जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड डी पदों के लिए 1145 उम्मीदवारों परीक्षा क्वालीफाई की है। एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा 2023 24 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी।

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट टैब पर जाएं।
  • अब स्टेनोग्राफर ग्रेड सी डी परीक्षा 2023 रिजल्ट जारी लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर होगी।
  • इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट लेकर रखें।

एसएससी की तरफ से क्वालीफाइड और नॉन क्वालीफाइड उम्मीदवारों के डिटेल्ड मार्क्स जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर आयोग की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया सफलतापूर्क संपन्न होने के बाद ही फाइनल माना जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications