GBSHSE कल यानी 23 अप्रैल को गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं का स्कोरकार्ड जारी करेगा। अपने अंकों से असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 22, 2024 | 09:39 AM IST
नई दिल्ली: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) ने 21 अप्रैल को गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। गोवा बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2024 में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.06% दर्ज किया गया है।
इस बार गोवा बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 में लड़कियों ने बाजी मारी है। बोर्ड रिजल्ट में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 6.47% अधिक रहा। गोवा इंटर बोर्ड रिजल्ट 2024 में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.59% दर्ज किया गया है।
गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार, जीबीएसएचएसई कक्षा 12 परिणाम 2024 में छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85% है। वहीं, पिछले वर्ष छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.46% था।
इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 17,987 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 8,550 लड़के और 9,437 लड़कियां शामिल थी। गोवा बोर्ड 12वीं परीक्षा में 4,309 छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से और 5,320 छात्र कॉमर्स के थे। इसके अलावा साइंस स्ट्रीम में 5,883 छात्र और वोकेशन स्ट्रीम में 2,475 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
GBSHSE 23 अप्रैल को गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं का स्कोरकार्ड जारी करेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट service1.gbshse.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे।