Abhay Pratap Singh | April 22, 2024 | 08:07 AM IST | 2 mins read
जेईई मेन अप्रैल सत्र 2024 परीक्षा के लिए पेपर-1 और पेपर-2 का आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक दो पालियों में किया गया था।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 21 अप्रैल को बीई, बीटेक पेपर के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) सत्र 2 की अंतिम उत्तर कुंजी 2024 जारी कर दी है। जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर की 2024 देख सकते हैं।
इससे पहले उम्मीदवारों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन 2024 प्रोविजनल आंसर की 12 अप्रैल को जारी की गई थी। जेईई मेन 2024 प्रीलिम्स आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को 14 अप्रैल तक का समय दिया गया था। प्राप्त आपत्तियों के आधार पर एनटीए ने फाइनल आंसर की जारी की है।
जेईई मेन अप्रैल सत्र 2024 की परीक्षा 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इस साल, पेपर-1 (बीई/बीटेक) का आयोजन 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल और पेपर-2 का आयोजन 12 अप्रैल को दो पालियों में किया गया था। पहली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी।
Also readJEE Main Result 2024 Live: जेईई मेन अप्रैल 2024 फाइनल आंसर की जारी, रिजल्ट जल्द, डायरेक्ट लिंक
जेईई मेन परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। उम्मीदवार जेईई मेन फाइनल आंसर की के आधार पर अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। जेईई मेन सत्र-2 के लिए 12.75 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे।
जेईई मेन 2024 सेशन 2 फाइनल आंसर की निम्नलिखित चरणों का पालन कर उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं:
बता दें कि, जेईई मेन के शीर्ष 2.5 लाख रैंक वाले उम्मीदवार ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस में शामिल हो सकेंगे। जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, जेईई एडवांस 2024 परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में एक या दो विषय में फेल छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्रों को यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में अनुत्तीर्ण माना जाएगा।
Abhay Pratap Singh