UP News: स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने गई कक्षा 10वीं की छात्रा की हत्या, एक युवक हिरासत में

Press Trust of India | August 17, 2025 | 01:45 PM IST | 1 min read

पुलिस के अनुसार, रामकोला थाना क्षेत्र के कठबरवा गांव निवासी सरवन की नाबालिग बेटी संजना (16) जनता इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी।

उत्तर प्रदेश में 16 वर्षीय छात्रा की धारदार हथियार से की गई हत्या। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उत्तर प्रदेश में 16 वर्षीय छात्रा की धारदार हथियार से की गई हत्या। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने गई हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) की एक नाबालिग छात्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, रामकोला थाना क्षेत्र के कठबरवा गांव निवासी सरवन की नाबालिग बेटी संजना (16) जनता इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। उन्होंने कहा कि वह झंडारोहण में शामिल होने के लिए सुबह करीब 7.30 बजे घर से निकली और शाम तक वापस नहीं लौटी तो देर रात तक परिजन उसकी तलाश करते रहे।

उन्होंने बताया कि पिता ने शनिवार को कॉलेज पहुंचकर बेटी के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन आने वालों की हाजिरी नहीं लगती है और यह बताना मुश्किल होगा कि वह कॉलेज आई थी या नहीं।

Also readRUSH: दृष्टिहीन छात्रा की एमबीबीएस की पढ़ाई पर समिति गठित करने का उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश

इसबीच शनिवार को दिन में करीब 4 बजे लोगों ने एक शव मोरवन गांव के बाहर पुलिया के नीचे देखकर पुलिस को सूचना दी। उसके गर्दन और शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से चोट के निशान थे। पुलिस ने मौके पर किशोरी की लाश की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चला तो उसे शवगृह भेज दिया।

बाद में परिजनों ने मृतक छात्रा के शव की पहचान की। इस संबंध में थानाध्यक्ष राज प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोप के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications