Abhay Pratap Singh | April 7, 2025 | 07:21 PM IST | 2 mins read
गोवा बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज यानी 7 अप्रैल को गोवा बोर्ड एसएससी (कक्षा 10वीं) का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। गोवा बोर्ड क्लास 10th एग्जाम 2025 में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट results.gbshsegoa.net पर जाकर गुजरात बोर्ड एसएससी 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
गोवा बोर्ड एसएससी परीक्षा 2025 में कुल 95.35 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। गोवा बोर्ड एसएससी एग्जाम 2025 में कुल 18,838 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
आंकड़ों के अनुसार, गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2025 में लड़कियों का पास प्रतिशत 95.71% तथा लड़कों का पास प्रतिशत 94.98% रहा। इस बीच, 631 छात्रों को 'अलाऊड टू कीप टर्म्स' (ATKT) श्रेणी में रखा गया है। सभी परीक्षा केंद्रों में से बिचोलिम ने 98.5% के साथ सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया।
गोवा बोर्ड एसएससी 2025 स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, प्राप्त अंक, कुल अंक, पासिंग स्टेटस, स्कूल का नाम और पासिंग डिवीजन सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं। गोवा एसएससी परीक्षा 2025 राज्य के 32 निर्धारित केंद्रों पर 1 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी।
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना परिणाम जांच सकते हैं। एसएमएस के माध्यम से गोवा बोर्ड 10th रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को फोन के मैसेज बॉक्स में RESULT GOA 10 ROLL NO टाइप करके 56263 या 5676750 पर भेजना होगा।
नीचे दिए गए चरणों का पालन करके छात्र गोवा बोर्ड एसएससी का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं: