एफएमजीई दिसंबर सत्र के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा 12 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar | October 28, 2024 | 09:52 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) आज यानी 28 अक्टूबर से फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) दिसंबर 2024 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। परीक्षा में रुचि रखने वाले उम्मीदवार आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के जरिए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
एफएमजीई दिसंबर सत्र के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। एनबीई एफएमजीई 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करते समय 6,195 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा। इसमें 5,250 रुपये परीक्षा शुल्क और 945 रुपये जीएसटी शामिल हैं।
शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। एनबीईएमएस एफएमजीई 2024 के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न जैसे विवरण सूचना बुलेटिन द्वारा जारी किए जाएंगे।
एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी को घोषित किया जाएगा। इससे पहले जून सत्र का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र 20 अगस्त को जारी किया गया था।
एफएमजीई 2024 दिसंबर सत्र के लिए आवेदन पत्र भरने के बाद जमा किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची नीचे देखें-
अभ्यर्थियों को अपने स्वयं सत्यापित दस्तावेज अंतिम तिथि तक fmge.cc@natboard.edu.in पर भेजने होंगे। जो अभ्यर्थी दस्तावेज नहीं भेजेंगे, उनके एफएमजीई 2024 आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
Also readNEET PG Supreme Court Hearing: एनबीई ने आंसर-की जारी करने से किया इनकार, नीट पीजी की सुनवाई फिर टली
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आसानी से एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे-