FMGE December 2023 Exam: एफएमजीई दिसंबर 2023 एडमिट कार्ड आज natboard.edu.in पर, परीक्षा पैटर्न जानें

Mithilesh Kumar | January 12, 2024 | 10:16 AM IST | 2 mins read

एफएमजीई दिसंबर 2023 भारतीय नागरिकों और विदेशी देशों के शैक्षणिक संस्थानों से डिग्री प्राप्त भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) के लिए 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

एफएमजीई 2024 परीक्षा में दो सेक्शन में 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
एफएमजीई 2024 परीक्षा में दो सेक्शन में 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) दिसंबर 2023 एडमिट कार्ड का लिंक 12 जनवरी को एक्टिव करेगा। एनबीईएमएस देशभर में 20 जनवरी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) एफएमजीई दिसंबर 2023 आयोजित करेगा।

एफएमजीई दिसंबर 2023 विदेशी देशों के शैक्षणिक संस्थानों से डिग्री प्राप्त मेडिकल स्नातकों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा है। एनबीईएमएस साल में दो बार परीक्षा आयोजित करता है। भारतीय नागरिक और भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) इस परीक्षा के लिए पात्र हैं।

एनबीईएमएस ने अपनी सूचना में कहा कि, "परीक्षा के आयोजन से पहले अयोग्य पाए गए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।" राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) या राज्य चिकित्सा परिषद (एसएमसी) से पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए परीक्षा अनिवार्य है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका से स्नातक और स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री रखने वाले उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा।

एफएमजीई 2023: परीक्षा पैटर्न

एफएमजीई 2024 परीक्षा में दो सेक्शन में 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन को 150 मिनट में हल करना होगा। एफएमजीई दिसंबर 2023 की परीक्षा देश भर के 40 शहरों में आयोजित होने की संभावना है। एफएमजीई 2023 पार्ट 1 सुबह की पाली में सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। छात्रों को सुबह 8.30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थी सुबह 8.45 बजे लॉगइन कर सकेंगे।

एफएमजीई 2023 पार्ट 2 दोपहर 2 बजे से सुबह 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए छात्रों को दोपहर 1.30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा और उन्हें 1.45 बजे लॉगिन करने की अनुमति दी जाएगी।

एफएमजीई 2023 एडमिट कार्ड: कैसे डाउनलोड करें

एफएमजीई दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन चरणों का पालन कर सकते हैं

  • आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।

  • होम पेज पर, 'एफएमजीई दिसंबर 2023 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें।

  • अपने क्रेडेंशियल और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।

  • एफएमजीई दिसंबर 203 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।


[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications