Abhay Pratap Singh | October 18, 2024 | 11:17 AM IST | 2 mins read
एग्जिम बैंक एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: एग्जिम बैंक (EXIM Bank) ने एग्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार एग्जिम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in के माध्यम से एग्जिम बैंक एमटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जिम बैंक एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एग्जिम बैंक एमटी हाल टिकट 26 अक्टूबर 2024 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से एग्जिम बैंक में एमटी के कुल 50 रिक्तियां भरी जाएंगी।
एग्जिम बैंक एमटी एग्जाम का आयोजन अक्टूबर 2024 में किया जाएगा। परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन मुंबई, कोलकाता, पुणे, नई दिल्ली, त्रिची, हैदराबाद, लखनऊ, वाराणसी और गुवाहाटी शहरों में किया जाएगा। एमटी एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि व समय, परीक्षा शहर, कैंडिडेट का नाम, परीक्षा केंद्र तथा रिपोर्टिंग समय सहित अन्य विवरण शामिल हैं।
Also readBank of Maharashtra Recruitment 2024: बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिस भर्ती, 600 पदों पर करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के तहत लिखित परीक्षा दो भागों भाग-1 और भाग-2 में आयोजित की जाएगी। भाग-1 में 40 अंकों के प्रश्न होंगे तथा भाग-2 में 60 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जिम बैंक परीक्षा की अवधि 150 मिनट यानी ढाई घंटे तय की गई है।
चयन प्रक्रिया के लिए अंतिम सूची लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा का वेटेज 70% और साक्षात्कार का 30% वेटेज है। एग्जिम बैंक एमटी भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए बैंक की वेबसाइट पर विजिट करें।
अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके इंडिया एग्जिम बैंक भर्ती के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं: