IIT JAM 2025: आईआईटी जैम 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो आज jam2025.iitd.ac.in पर होगी बंद, परीक्षा तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | October 18, 2024 | 10:29 AM IST | 2 mins read

आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी और परिणाम 19 मार्च को जारी किया जाएगा।

जैम 2025 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 18 अक्टूबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जैम 2025 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 18 अक्टूबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) की ओर से आज यानी 18 अक्टूबर को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स 2025 (JAM 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आईआईटी जैम 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी। संस्थान 19 मार्च, 2025 को आईआईटी जैम 2025 के परिणाम घोषित करेगा। वहीं, आईआईटी जैम स्कोरकार्ड 25 मार्च, 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। योग्य अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 2 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, जैम आवेदन फॉर्म 2025 में परीक्षा शहर, टेस्ट पेपर, श्रेणी या लिंग में बदलाव की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। उम्मीदवारों को 20 नवंबर, 2024 तक वैध अन्य पिछड़ा वर्ग - नॉन-क्रीमी लेयर (OBC-NCL) या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा।

Also readसाइबर खतरों से बचाव के लिए IIT Roorkee में पावर सिस्टम साइबर सिक्योरिटी हैकथॉन का सफल आयोजन

आईआईटी जैम 2025 परीक्षा पंजीकरण के लिए, महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के उम्मीदवारों को एक टेस्ट पेपर के लिए 900 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 1,250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए, एक टेस्ट पेपर के लिए शुल्क 1,800 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 2,500 रुपये है।

बता दें कि, इससे पहले जैम परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर तय की गई थी, जिसे बाद में 18 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

JAM 2025 Registration:

आईआईटी दिल्ली रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, जैव प्रौद्योगिकी, अर्थशास्त्र, भौतिकी और गणितीय सांख्यिकी सहित सात टेस्ट पेपर के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है। उम्मीदवारों के पास एक या दो टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित होने का विकल्प है। यदि कोई छात्र दो पेपर के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि ये पेपर एक ही सत्र में आयोजित न हों।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications