ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में प्रोफेसर सहित 106 पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट 4 जून

Abhay Pratap Singh | May 28, 2024 | 03:31 PM IST | 2 mins read

ईएसआईसी भर्ती 2024 के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 67,700 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।

ईएसआईसी रिक्रूटमेंट 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया 21 मई से शुरू कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
ईएसआईसी रिक्रूटमेंट 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया 21 मई से शुरू कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और सुपर स्पेशलिस्ट सहित तमाम पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मई से शुरू कर दी गई है।

ईएसआईसी भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने के लिए एससी/ एसटी/ ईएसआईसी (नियमित कर्मचारी)/ महिला उम्मीदवार/ भूतपूर्व सैनिक और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि, अन्य सभी वर्ग के आवेदकों को 225 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून तय की गई है।

फैकल्टी पद के लिए कैंडिडेट का आयु 67 वर्ष, सुपर स्पेशलिस्ट पद फुल/पार्ट टाइम के लिए 67 वर्ष और सीनियर रेजिडेंट के लिए कैंडिडेट की आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 106 रिक्त पद भरे जाएंगे। जिनमें से प्रोफेसर के 9 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 21 पद और सहायक प्रोफेसर के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, सीनियर रेजिडेंट के 12 पद और सुपर स्पेशलिस्ट के 34 पद भरे जाएंगे।

Also readIAF Agniveer Recruitment 2024: आईएएफ अग्निवीरवायु म्यूजिशियन पदों पर आज से करें आवेदन, शुल्क 100 रुपये

ईएसआईसी भर्ती 2024 के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग पद के अनुसार 67,700 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। कर्मचारी राज्य बीमा निगम रिक्रूटमेंट संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

Employee's State Insurance Corporation 2024: शैक्षणिक योग्यता

ईएसआईसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड पढ़ लेना चाहिए:

  • सुपर स्पेशलिटी स्पेशलिस्ट (फुल टाइम/पार्ट टाइम) एंट्री लेवल के लिए एमबीबीएस डिग्री व संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • सुपर स्पेशलिटी स्पेशलिस्ट (फुल टाइम/ पार्ट टाइम) सीनियर स्केल के लिए एमबीबीएस डिग्री, संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन व 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस हो।
  • सीनियर रेजिडेंट के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी से पीजी डिग्री या डिप्लोमा के साथ उम्मीदवारों के पास वैलिड एनएमसी, स्टेट मेडिकल काउंसिल, स्टेट डेंटल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

ESIC Bharti 2024: डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का पता

ईएसआईसी भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट को दस्तावेज सत्यापन के लिए “अकादमिक ब्लॉक, ईएसआईसी एमसीएच, देसुला मिया, अलवर, राजस्थान – 301030” पते पर पर 4 जून को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा। इसी दिन सुबह 11 बजे से इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications