इग्न द्वारा आयोजित दिसंबर 2025 टर्म-एंड एग्जाम (TEE) के लिए क्वालिफाई करने वाले छात्रों को न्यूनतम अंकों के क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। यूजी कोर्स के लिए छात्रों को थ्योरी एग्जाम और असाइनमेंट कंपोनेंट दोनों में कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
एनटीए आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से यूआईडीएआई से नाम, जन्म तिथि, लिंग, फोटो और पता प्राप्त करेगा (आधार में अपडेटिंग के लिए, कृपया यूआईडीएआई के दिशानिर्देशों का पालन करें)। हालांकि पिता/माता/अभिभावक का नाम आदि आधार में दर्ज नहीं है, इसलिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में ये विवरण अलग से भरने होंगे