NEET SS 2025 Exam: नीट एसएस आवेदन में आज से natboard.edu.in पर करें सुधार, महत्वपूर्ण तिथियां जानें

Abhay Pratap Singh | November 28, 2025 | 10:35 AM IST | 1 min read

नीट एसएस 2025 एप्लीकेशन एडिट विंडो में कैंडिडेट का नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और टेस्ट शहर जैसे विवरण में बदलाव की अनुमति नहीं है।

नीट एसएस 2025 परीक्षा 26 और 27 दिसंबर, 2025 को ऑनलाइन मोड आयोजित की जाएगी।
नीट एसएस 2025 परीक्षा 26 और 27 दिसंबर, 2025 को ऑनलाइन मोड आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 28 नवंबर को नीट एसएस 2025 आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अंतिम तिथि 30 नवंबर तक अपने नीट एसएस 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।

इस अवधि में कैंडिडेट नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट शहर को छोड़कर कोई भी जानकारी/ दस्तावेज संपादित कर सकते हैं। वहीं, गलत या अस्पष्ट फोटो को सही करने के लिए एक अलग विंडो 12 दिसंबर से 14 दिसंबर, 2025 तक खुलेगी। कैंडिडेट को समय-सीमा के बाद सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।

NEET SS 2025 application form: कैसे सुधार करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट नीट एसएस 2025 आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • नीट एसएस 2025 एडिट विंडो लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • नीट एसएस 2025 फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आवेदन में आवश्यक सुधार करें और सबमिट करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति प्रिंट निकाल लें।

Also readUP NEET PG Counselling 2025 Result: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 रिजल्ट upneet.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें

Neet SS Exam 2025 Application Correction Window: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे सारणी में उम्मीदवार नीट एसएस एग्जाम 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
एडिट विंडो (नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट शहर को छोड़कर कोई भी जानकारी/ दस्तावेज संपादित कर सकते हैं।)28 से 30 नवंबर, 2025
गलत या अस्पष्ट फोटो को सही करने के लिए चयनात्मक संपादन विंडो
12 से 14 दिसंबर, 2025
नीट एसएस सिटी स्लिप12 दिसंबर, 2025
नीट एसएस एडमिट कार्ड22 दिसंबर, 2025
नीट एसएस एग्जाम डेट26 और 27 दिसंबर, 2025
नीट एसएस 2025 कटऑफ तिथि31 जनवरी, 2026
नीट एसएस रिजल्ट 202528 जनवरी, 2026

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications