Saurabh Pandey | November 26, 2025 | 02:40 PM IST | 1 min read
आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) द्वारा अयोग्य घोषित किए गए उम्मीदवार यूपी नीट आयुष काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।

नई दिल्ली : आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश ने यूपी आयुष यूजी स्ट्रे राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी नीट आयुष 2025 स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upayushcounseling.upsdc.gov.in पर देखे जा सकते हैं।
कुल 98 उम्मीदवारों ने राज्य भर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) सहित स्नातक (यूजी) आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त किया है।
उत्तर प्रदेश नीट आयुष यूजी 2025 स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, नीट रैंक, आवंटित पाठ्यक्रम, कॉलेज, श्रेणी और तिथि शामिल है।
यूपी नीट आयुष यूजी काउंसलिंग में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपने मूल दस्तावेजों के साथ भौतिक सत्यापन के लिए नोडल केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
यूपी आयुष काउंसलिंग 2025, 85% राज्य कोटे के लिए आयोजित की जा रही है। नीट 2025 उत्तीर्ण उम्मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए यूपी आयुष आवेदन पत्र 2025 भरना आवश्यक है। यूपी आयुष काउंसलिंग 2025, नीट स्कोर के आधार पर आयोजित की जाती है।