एम फार्मा कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) परीक्षा देनी होगी और उसे उत्तीर्ण करना होगा। GPAT 2025 देश भर के कई परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड पर आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई आमतौर पर साल में दो बार सीटेट परीक्षा (जुलाई और दिसंबर सत्र) आयोजित करता है। पिछले वर्ष सीटेट जुलाई परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी और परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की गई थी। परीक्षा पेपर 1 और 2 के लिए दो पालियों में आयोजित की जाती है।
जो उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र, मॉड्यूल, माध्यम या वैकल्पिक विषय में बदलाव करना चाहते हैं, उन्हें प्रति बदलाव 250 रुपये का भुगतान करना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा शुल्क के अलावा 250 रुपये का सेवा शुल्क भी लागू होगा।
22 आईआईटी में विभिन्न मास्टर कार्यक्रमों के लिए JAM-2025 प्रवेश पोर्टल 26 मार्च से 9 अप्रैल, 2025 तक खुला रहेगा। पात्र उम्मीदवार, अपनी संबंधित श्रेणी और JAM 2025 प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, JOAPS पोर्टल https://joaps.iitd.ac.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
MTech प्रोग्राम के लिए इच्छुक छात्रों के लिए GATE 2025 स्कोरकार्ड 3 साल के लिए वैध होंगे। हालांकि, PSU भर्ती पात्रता अलग-अलग होती है। अधिकांश PSU केवल वर्तमान वर्ष के GATE स्कोर को स्वीकार करते हैं, जबकि कुछ पिछले वर्ष के स्कोर पर विचार कर सकते हैं।