केवल मेरिट- सूची में नाम आने से विद्यार्थी को छात्रवृति प्राप्त नहीं होगी। छात्रवृति प्राप्त करने के लिए चयनित विद्यार्थी को scholarships.gov.in (NSP पोर्टल) पर आवेदन करना होगा। यह पोर्टल जून / जुलाई 2026 में खुल जाएगा। इस पोर्टल पर आवेदन करने की जिम्मेवारी स्वयं छात्र की होगी।
कैट 2025 स्लॉट 1 सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, कैट स्लॉट 2 दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक, और स्लॉट 3 शाम 4:30 से 6:30 बजे तक आयोजित किया गया।
कैट आंसर की 2025 दिसंबर के पहले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है और यह आधिकारिक पोर्टल iimcat.ac.in पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवार आईआईएम कैट पोर्टल iimcat.ac.in पर कैट आंसर की पीडीएफ देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

झारखंड नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग में सीट आवंटित उम्मीदवारों को 3 दिसंबर तक आवंटित संस्थान में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग करनी होगी।