EMRS Recruitment 2025: ईएमआरएस ने 7267 पदों पर भर्ती पंजीकरण की लास्ट डेट 28 अक्टूबर तक बढ़ाई

Saurabh Pandey | October 24, 2025 | 03:29 PM IST | 2 mins read

यदि आवेदन पत्र में जानकारी के अभाव या अन्य किसी कारण से किसी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र जारी भी कर दिया जाता है और किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि उम्मीदवार योग्य नहीं है, तो उसकी उम्मीदवारी अस्वीकार कर दी जाएगी।

ईएमआरएस परीक्षा की अवधि 2 से 3 घंटे तक होगी और माध्यम द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
ईएमआरएस परीक्षा की अवधि 2 से 3 घंटे तक होगी और माध्यम द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) ने 7,276 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2025 प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in के माध्यम से 28 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

ईएमआरएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयुसीमा पद के अनुसार अलग-अलग होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

EMRS Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पद का नाम
रिक्तियां
प्रिंसिपल
225
ईएमआरएस पीजीटी
1460
ईएमआरएस टीजीटी
3962
महिला स्टाफ नर्स
550
छात्रावास अधीक्षक (पुरुष/महिला)
635
लेखाकार
61
जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)
228
लैब अटेंडेंट
146
कुल
7267

EMRS Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

पद का नाम
महिला/एससी/एसटी/दिव्यांग
अन्य उम्मीदवार
प्राचार्य
500 रुपये
2,500 रुपये
पीजीटी एवं टीजीटी
500 रुपये
2,000 रुपये
गैर-शैक्षणिक कर्मचारी
500 रुपये
1,500 रुपये

Also read UPPSC PCS Prelims Answer Key 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स आंसर की डाउनलोड करने की अंतिम तिथि आज

EMRS Recruitment 2025: परीक्षा तिथि

ईएमआरएस परीक्षा 13, 14 और 21 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा शहर और समय का विवरण एडमिट कार्ड में दिया जाएगा, जिसे उम्मीदवार परीक्षा से पहले डाउनलोड कर सकते हैं।

EMRS Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

ईएमआरएस परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी-

टियर-I: वस्तुनिष्ठ प्रकार की ओएमआर-आधारित परीक्षा (प्रारंभिक)

टियर-II: वर्णनात्मक + वस्तुनिष्ठ विषय परीक्षा

ईएमआरएस परीक्षा की अवधि 2 से 3 घंटे तक होगी और माध्यम द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होगा। टीजीटी क्षेत्रीय भाषा पदों के लिए, परीक्षा चुनी गई क्षेत्रीय भाषा में होगी। टियर-II परीक्षा अधिकांश पदों के लिए अंतिम योग्यता तय करेगी, जबकि कुछ पदों के लिए साक्षात्कार या कौशल परीक्षा लागू होगी।

यदि आवेदन पत्र में जानकारी के अभाव या अन्य किसी कारण से किसी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र जारी भी कर दिया जाता है और किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि उम्मीदवार योग्य नहीं है, तो उसकी उम्मीदवारी अस्वीकार कर दी जाएगी।

EMRS Recruitment 2025: न्यूनतम पासिंग मार्क्स

अधिसूचित पदों पर चयन के लिए, प्रत्येक उम्मीदवार को टियर II परीक्षा में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के संबंध में न्यूनतम 30% और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के संबंध में 25% अंक प्राप्त करने होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications