Cheating in NVS Exam: एनवीएस भर्ती परीक्षा में नकल के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में भेजे गए

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को 18 मई को शिमला के चैप्सली स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया और वे 21 मई तक हिरासत में रहेंगे।

देशभर में 1377 गैर-शिक्षण पदों को भरने के लिए एनवीएस परीक्षा कराई गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
देशभर में 1377 गैर-शिक्षण पदों को भरने के लिए एनवीएस परीक्षा कराई गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | May 21, 2025 | 07:28 AM IST

शिमला: दो दिन पहले आयोजित नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) गैर-शिक्षण जूनियर सचिवालय सेवा परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में यहां एक महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में इन सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार (20 मई) को दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को रविवार (18 मई) को शिमला के चैप्सली स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया और वे बृहस्पतिवार (21 मई) तक पुलिस हिरासत में रहेंगे।

शिमला के 6 केंद्रों पर एनवीएस भर्ती परीक्षा के दौरान कथित नकल के लिए हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की 5 महिलाओं सहित कुल 39 अभ्यर्थियों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Also readNVS Exams: भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखने के आरोप में 40 अभ्यर्थी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, न्यू शिमला परीक्षा केंद्र पर निरीक्षकों को तब संदेह हुआ जब एक अभ्यर्थी बार-बार शौचालय जा रहा था। पुलिस के अनुसार, जांच करने पर उसके पास से एक छोटा इयरपीस और ब्लूटूथ उपकरण बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार निरीक्षकों को अन्य केंद्रों पर भी अभ्यर्थियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले। देशभर में 1377 गैर-शिक्षण पदों को भरने के लिए एनवीएस परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में नकल के कई मामले सामने आए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications