NVS Exams: भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखने के आरोप में 40 अभ्यर्थी गिरफ्तार

शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ अभ्यर्थियों ने 4 से 12 लाख रुपये तक अज्ञात लोगों को दिए थे, जो उन्हें नकल कराकर परीक्षा पास कराने में मदद कर रहे थे।

पुलिस ने कहा कि इसमें किसी गिरोह के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पुलिस ने कहा कि इसमें किसी गिरोह के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | May 20, 2025 | 09:31 AM IST

शिमला: शिमला: हिमाचल प्रदेश में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करने के आरोप में पुलिस ने 3 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। कई अभ्यर्थियों के पास से संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पकड़े गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार को हुई कथित नकल की घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

कुछ अभ्यर्थियों ने अज्ञात लोगों को करीब 4 से 12 लाख रुपये दिए थे, जिन्होंने उन्हें परीक्षा में पास होने के लिए नकल करने में मदद की। पुलिस ने कहा कि इसमें किसी गिरोह के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

NVS Exam: अधिकतर उम्मीदवार हरियाणा से

पुलिस ने बताया कि कई अभ्यर्थी, जिनमें से अधिकतर हरियाणा के हैं, ब्लूटूथ डिवाइस और इयरपीस के साथ पकड़े गए। इस बीच, शिमला (हिमाचल प्रदेश) में एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की जगह परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

देशभर में 1377 गैर-शिक्षण पदों को भरने के लिए एनवीएस परीक्षा कराई जा रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दो परीक्षा केंद्रों पर भी नकल की घटना सामने आई है, जहां 17 अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पकड़ा गया है।

Also readNVS Class 6 Result 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 विंटर बाउंड रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें परिणाम

NVS Recruitment 2025: ईयरपीस और ब्लूटूथ डिवाइस बरामद

पुलिस के अनुसार न्यू शिमला परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी बार-बार शौचालय जा रहा था। जांच के दौरान उसके पास से ईयरपीस और ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई। इसके बाद कुछ अन्य अभ्यर्थियों से भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई।

करीब 40 अभ्यर्थी ब्लूटूथ और ईयरपीस के साथ पकड़े गए। शिमला में एक व्यक्ति को दूसरे की जगह परीक्षा देने पर गिरफ्तार किया गया। जांच में हस्ताक्षर और फोटो में अंतर मिला। पुलिस ने अब तक 3 दर्जन से ज्यादा अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications