SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट जल्द होगा जारी, चयन प्रक्रिया, कटऑफ, सैलरी जानें

एसबीआई ने आधिकारिक तौर पर सही तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्टों की मानें तो रिजल्ट 23 मई, 2025 तक जारी होने की उम्मीद है।

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा में 190 प्रश्न थे, जिनके कुल अंक 200 थे। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा में 190 प्रश्न थे, जिनके कुल अंक 200 थे। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 20, 2025 | 02:58 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

हालांकि एसबीआई ने आधिकारिक तौर पर सही तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्टों की मानें तो रिजल्ट 23 मई, 2025 तक जारी होने की उम्मीद है।

एसबीआई क्लर्क परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है- प्रारंभिक और मुख्य, जो उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं, वे एसबीआई मुख्य परीक्षा देने के पात्र होते हैं।

SBI Clerk Result 2025: कटऑफ डिटेल्स

एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट घोषित होने के बाद एसबीआई एक सप्ताह के भीतर पर्सनल स्कोरकार्ड और राज्यवार कट-ऑफ अंक जारी करेगा। स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर / पंजीकरण संख्या, मुख्य परीक्षा तिथि, प्राप्त अंक (विषयवार और समग्र) शामिल होगा।

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा में कोई सेक्शनवाइज कट-ऑफ नहीं है। उम्मीदवारों को ओवरऑल क्वालीफाइंग अंक प्राप्त करने होंगे।

SBI Clerk Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज से करियर पोर्टल खोलें।
  • अब करेंट ओपनिंग सेक्शन में जाएं और जूनियर एसोसिएट भर्ती टैब पर क्लिक करें।
  • अब एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब अपना परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें, फिर इसे डाउनलोड करें।

SBI Clerk Result 2025: चयन प्रक्रिया

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) में शामिल होंगे, जो अनिवार्य और क्वालीफाइंग होगा। एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए कोई इंटरव्यू राउंड नहीं है। फाइनल चयन केवल मुख्य परीक्षा के प्रदर्शन और LPT क्लीयरेंस पर आधारित होगा।

Also read Pashu Parichar 2025: पशु परिचर भर्ती में छूटे अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 27 मई को, जानें लोकेशन, टाइमिंग

SBI Clerk Salary: वेतनमान

एसबीआई क्लर्क के लिए शुरुआती मूल वेतन 26,730 रुपये प्रति माह है। इसमें 24,050 का मूल वेतन और स्नातकों के लिए दो अग्रिम वेतन वृद्धि शामिल है। विभिन्न भत्तों सहित इनहैंड मिलने वाला वेतन लगभग 46,000 प्रति माह हो सकता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications