UPPSC PCS Prelims Exam 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आज, आवश्यक दस्तावेज जानें

Abhay Pratap Singh | October 12, 2025 | 12:39 PM IST | 2 mins read

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है।

यूपीपीएससी पीसीएस प्री 2025 एग्जाम के लिए प्रत्येक शिफ्ट की अवधि 2 घंटे है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी पीसीएस प्री 2025 एग्जाम के लिए प्रत्येक शिफ्ट की अवधि 2 घंटे है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 12 अक्टूबर को आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 दो पालियों में संपन्न की जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी।

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। कैंडिडेट को एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोस्ट साइज फोटो और वैध मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा। दूसरी पाली की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 1:45 बजे तक ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा।

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। यूपीपीएससी पीसीएस 2025 चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू चरण को शामिल किया गया है।

Also readUPPSC PCS Admit Card 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्री एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी, एग्जाम डेट 12 अक्टूबर

यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2025 के अनुसार, पेपर-1 सामान्य अध्ययन और पेपर-2 सीएसएटी के लिए आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 में 200 अंकों के लिए 150 प्रश्न और पेपर 2 में 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए कुल 1,435 केंद्रों पर आयोग द्वारा पीसीएस प्री परीक्षा कराई जा रही है, जिसमें करीब 6,26,387 पंजीकृत कैंडिडेट शामिल होंगे। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

आयोग प्रारंभिक परीक्षा तिथि से एक सप्ताह के भीतर यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 आंसर की जारी करेगा। प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों को समय-सीमा के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद यूपीपीएससी अंतिम उत्तर कुंजी और रिजल्ट जारी करेगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications