Abhay Pratap Singh | May 20, 2025 | 12:23 PM IST | 2 mins read
यूपीएससी आईएफएस अंतिम परिणाम 2025 में विभिन्न श्रेणियों में नियुक्ति के लिए कुल 143 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 (IFS Exam 2024) के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। यूपीएससी आईएफएस भर्ती 2024 के तहत विभिन्न श्रेणियों में नियुक्ति के लिए कुल 143 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
यूपीएससी आईएफएस परिणाम 24 नवंबर से 1 दिसंबर, 2024 तक आयोजित लिखित परीक्षा और 21 अप्रैल से 2 मई, 2025 के बीच आयोजित व्यक्तित्व परीक्षा (साक्षात्कार) के बाद जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया कि, व्यक्तिगत अंक परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
यूपीएससी आईएफएस फाइनल रिजल्ट 2024 में रांची की कनिका अनभ ने टॉप किया है, जबकि खंडेलवाल आनंद अनिलकुमार ने दूसरा और अनुभव सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
इसके अलावा, जैन सिद्धार्थ पारसमल, मंजूनाथ शिवप्पा निदोनी, संस्कार विजय, मयंक पुरोहित, सनीष कुमार सिंह, अंजलि सोंढिया और सत्य प्रकाश को क्रमशः 4, 5, 6,7 8, 9 और 10 रैंक मिली है।
नोटिस के अनुसार, “चयनित उम्मीदवारों में सामान्य श्रेणी से 40 उम्मीदवार (4 PwBD सहित), ईडब्ल्यूएस से 19, ओबीसी से 50 (1 PwBD सहित), एससी से 23 और एसटी श्रेणी से 11 उम्मीदवार शामिल हैं। PwBD-1 के लिए आरक्षित 2 रिक्तियों को पात्र उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण अगले भर्ती वर्ष के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।”
यूपीएससी ने यह भी स्पष्ट किया कि 51 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी पात्रता के सत्यापन और अन्य आवश्यक औपचारिकताओं तक प्रोविजनल बनी हुई है। इसके अतिरिक्त, 7 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं। बता दें, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 150 पदों को भरा जाएगा।
नीचे बताए गए चरणों का पालन करके उम्मीदवार यूपीएससी आईएफएस फाइनल रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं: