DU NCWEB 2nd Cut-Off List 2024-25: डीयू एनसीवेब की दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी, 31 अगस्त से शुरू होगा एडमिशन

एनसीडब्ल्यूईबी कटऑफ में कॉलेज, श्रेणी और पाठ्यक्रम स्कोर शामिल है। डीयू एनसीडब्ल्यूईबी के लिए ऑनलाइन प्रवेश 31 अगस्त यानी शनिवार से शुरू होगा।

डीयू एनसीडब्ल्यूईबी में छात्राओं को प्रवेश कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाता है। (आधिकारिक वेबसाइट)
डीयू एनसीडब्ल्यूईबी में छात्राओं को प्रवेश कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाता है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | August 30, 2024 | 06:36 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरी कट-ऑफ सूची जारी कर दी है। डीयू एनसीवेब के तहत प्रवेश लेने वाली सभी पात्र महिला उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर कट-ऑफ देख सकती हैं।

डीयू के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के बीए और बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरी कट-ऑफ सूची है। संस्थान ने कहा कि ऑनलाइन प्रवेश 31 अगस्त को सुबह 10 बजे से 2 सितंबर को रात 11.59 बजे तक संबंधित शिक्षण केंद्रों पर किया जाएगा।

DU NCWEB 2nd Cut-Off List 2024-25: बीए-बीकॉम कटऑफ

डीयू एनसीडब्ल्यूईबी कट-ऑफ के अनुसार, जीसस एंड मैरी कॉलेज (जेएमसी) में बी.कॉम पाठ्यक्रम की सामान्य श्रेणी की कट-ऑफ 70, हंसराज कॉलेज के लिए 85, मिरांडा हाउस के लिए 83, एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स के लिए 73, मैत्रेयी कॉलेज के लिए 69 है। बीए अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान कार्यक्रम के लिए कट-ऑफ भी मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज में सबसे अधिक थी।

विश्वविद्यालय ने बी.ए. की एक अलग सूची अपलोड की है। इसकी वेबसाइट पर सूची में कार्यक्रम कट-ऑफ उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

डीयू एनसीडब्ल्यूईबी में छात्राओं को प्रवेश कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाता है, जबकि डीयू में छात्रों को प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी 2024) स्कोर के माध्यम से दिया जाता है।

केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रहने वाली महिला छात्राएं ही बोर्ड में नामांकन के लिए पात्र हैं। बैचलर ऑफ आर्ट्स और बीकॉम के लिए कट-ऑफ ऑनलाइन जारी की गई है। बीए और बीकॉम कार्यक्रमों के लिए डीयू एनसीवेब की दूसरी कटऑफ 2024 सूची में कॉलेज का नाम और श्रेणी-वार कटऑफ अंक शामिल हैं।

Also read CSIR UGC NET Result 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार, csirnet.nta.ac.in पर जल्द होगा जारी

DU NCWEB 2nd Cut-Off List 2024-25: चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।
  • DU NCWEB दूसरी कटऑफ 2024 का लिंक पर जाएं।
  • अब इस लिंक पर क्लिक करें।
  • वह विषय चुनें जिसके लिए आप कटऑफ सूची देखना चाहते हैं।
  • कटऑफ सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अब इसे डाउनलोड कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications