Saurabh Pandey | August 30, 2024 | 10:39 AM IST | 2 mins read
सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की जारी होने का इंतजार है। इसके परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ या उसके बाद जारी होने की उम्मीद है।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जल्द ही सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2024 जारी करेगी। सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि एनटीए की तरफ से अभी सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट रिलीज की तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है।
सीएसआईआर यूजीसी नेट स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर दर्ज करनी होगी।
सीएसआईआर-यूजीसी नेट की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 9 अगस्त को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को प्रत्येक आपत्ति के लिए 200 रुपये के भुगतान पर 11 अगस्त तक उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्ति/ प्रतिक्रिया भेजने का समय दिया गया था।
एजेंसी ने कहा कि विषय विशेषज्ञ इन आपत्तियों का सत्यापन करेंगे और सही पाए जाने पर अंतिम उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा। सीएसआईआर नेट का परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया जाएगा।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी। पहले दो दिन, परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक और 27 जुलाई को परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की गई थी।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 187 शहरों में स्थित 348 केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें 2,25,335 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।