DU Academic Calendar 2023-24: डीयू ग्रीष्मकालीन अवकाश तिथि में बदलाव, 14 जून से शुरू होंगी छुट्टियां

प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2023 में जारी डीयू अकादमिक कैलेंडर 2023-24 के अनुसार, ग्रीष्मकालीन अवकाश 7 जून से 21 जुलाई तक निर्धारित किया गया था।

डीयू शैक्षणिक कैलेंडर 2023-24 में संशोधन। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
डीयू शैक्षणिक कैलेंडर 2023-24 में संशोधन। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 16, 2024 | 08:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने डीयू शैक्षणिक कैलेंडर 2023-24 की ग्रीष्मकालीन अवकाश तिथि में संशोधन किया है। यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी आज यानी 16 मई को एक अधिसूचना के जरिए साझा की है। जारी नोटिस के मुताबिक, इस साल डीयू में गर्मी की छुट्टियां 14 जून से 21 जुलाई तक रहेंगी।

इससे पहले, पिछले साल प्राधिकरण द्वारा जारी डीयू अकादमिक कैलेंडर 2023-24 के अनुसार, ग्रीष्मकालीन अवकाश 7 जून से 21 जुलाई तक निर्धारित किया गया था। हालांकि, अब विश्वविद्यालय ने एक संशोधन किया है।

यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 09.11.2023 को जारी किए गए एकेडमिक कैलेंडर में आंशिक संशोधन करते हुए यह सूचित किया जाता है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश 07 जून 2024 से 21 जुलाई तक न होकर 14 जून 2024 से 21 जुलाई 2024 तक रहेगा।

शिक्षकों ने की निर्णय की आलोचना

इस दौरान विश्वविद्यालय के फैसले की शिक्षकों द्वारा भारी आलोचना हो रही है जिन्होंने इसे 'अशैक्षणिक' और 'अनावश्यक' कहा है। प्रोफेसरों ने शिकायत की कि शैक्षणिक कैलेंडर में अचानक बदलाव से उनके लिए मुश्किल हो जाएगी क्योंकि उन्होंने पहले से योजना बना रखी है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA), डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की सदस्य और मिरांडा हाउस में एसोसिएट प्रोफेसर आभा देव हबीब ने कहा कि DU शैक्षणिक कैलेंडर में यह अचानक बदलाव पूरी तरह से गैर-शैक्षणिक है।

Also readDU Internship Scheme 2024: डीयू में वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन शुरू; जानें प्रक्रिया, सैलरी

DU Academic Calendar 2023-24: डीयू शैक्षणिक कैलेंडर 2023-24

डीयू शैक्षणिक कैलेंडर 2023-24 निम्नलिखित विवरण नीचे देख सकते हैं-

सेमेस्टर I / सेमेस्टर IIIतारीख

कक्षाओं का प्रारम्भ

1 सितंबर, 2023 (शुक्रवार)

सर्दियों की छुट्टी

13 नवंबर से 19 नवंबर, 2023

शीतकालीन अवकाश के बाद कक्षाएं प्रारंभ

20 नवंबर

कक्षाओं का फैलाव, प्रारंभिक अवकाश

और व्यावहारिक परीक्षाओं का संचालन

29 दिसंबर से 7 जनवरी, 2023 तक

सैद्धान्तिक परीक्षाओं का प्रारम्भ

8 जनवरी, 2023


सेमेस्टर II / सेमेस्टर IVतारीख

कक्षाओं का प्रारम्भ

22 जनवरी, 2023

मध्य सेमेस्टर अवकाश

24 मार्च से 31 मार्च 2024 तक

मध्य सेमेस्टर अवकाश के बाद कक्षाएं प्रारंभ

1 अप्रैल, 2024

कक्षाओं का फैलाव, प्रारंभिक अवकाश

और व्यावहारिक परीक्षाओं का संचालन

16 से 23 मई, 2024 तक

सैद्धान्तिक परीक्षाओं का प्रारम्भ

24 मई, 2024

गर्मी की छुट्टी

अब 14 जून से 21 जुलाई, 2024 तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications