दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | March 21, 2024 | 08:26 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार डीटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.dtu.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। डीटीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम 14 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।
डीटीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती अभियान के तहत कुल 158 रिक्तयों में से इकोनॉमिक्स विभाग में 4 पद, डिजाइन में 6 पद, आईटी में 13 पद, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में 5 पद, एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग विभाग में 10 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा मैनेजमेंट (यूएसएमई) में 27 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 34 पद, कंप्यूटर साइंट एंड इंजीनियरिंग में 50 पद और बायो-टेक्नोलॉजी विभाग में 9 सहायक प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे।
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से विभाग के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। उम्मीदवारों के पास 55 प्रतिशत अंकों में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार यूजीसी नेट या पीएचडी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
डीटीयू सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 14 अप्रैल 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन आसानी से आवेदन कर सकते हैं: