सीयूईटी पीजी प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | March 21, 2024 | 06:29 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 28 मार्च को सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पीजी 2024 में पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर सीयूईटी पीजी हाल टिकट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। सीयूईटी पीजी हाल टिकट के बिना अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इससे पहले 23 और 27 मार्च की परीक्षा के लिए सीयूईटी पीजी प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक सरकारी पहचान पत्र एग्जाम सेंटर पर ले जाना अनिवार्य है।
एनटीए ने जारी सूचना में कहा कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं 28 मार्च 2024 के बाद की तिथियों में निर्धारित हैं, उनके प्रवेश पत्र बाद में जारी किए जाएंगे। इसके अलावा किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। वहीं, उम्मीदवारों से प्रवेश पत्र में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करने की अपील की गई है।
एनटीए ने आज यानी 21 मार्च को सीयूईटी पीजी एग्जाम 28 मार्च के लिए हाल टिकट जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं:
सीयूईटी 2024 पीजी एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उम्मीदवार को एनटीए से संपर्क करना होगा। उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार को मेल आईडी cuet-pg@nta.ac.in पर मेल के माध्यम से एनटीए को अपना समस्या से अवगत कराना होगा।