Abhay Pratap Singh | March 20, 2024 | 08:33 PM IST | 2 mins read
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट एग्जाम का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक एनटीए द्वारा किया जाएगा।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 27 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 20204) में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना हाल टिकट देख सकते हैं।
सीयूईटी पीजी परीक्षा 27 मार्च को तीन पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी पाली 12:45 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली 4:30 से 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली के लिए परीक्षा अवधि 1 घंटा 45 मिनट निर्धारित की गई है।
सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी जैसे आधारकार्ड या वोटर आईडी आदि अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।
सीयूईजी पीजी परीक्षा 27 मार्च में भाग लेने उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर सीयूईटी पीजी हाल टिकट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा इससे पहले 21 और 23 मार्च की परीक्षा के लिए सीयूईटी पीजी 2024 हाल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार उपरोक्त चरणों का पालन कर इसे भी डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने बताया कि डाक के माध्यम से सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में परीक्षा पाली और विषयवार सीयूईटी पीजी एग्जाम शेड्यूल 2024 देख सकते हैं:
परीक्षा तिथि | परीक्षा पाली-1 | परीक्षा पाली-2 | परीक्षा पाली-3 |
---|---|---|---|
27 मार्च |
|
|
|