DSSSB TGT Recruitment 2024: डीएसएसएसबी टीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा अगले आदेश तक रद्द, नई तिथि की घोषणा जल्द

Santosh Kumar | August 24, 2024 | 07:58 PM IST | 2 mins read

अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर परीक्षा रद्द होने का आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।

दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती के इन पदों के लिए आवेदन इसी साल फरवरी में मांगे गए थे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती के इन पदों के लिए आवेदन इसी साल फरवरी में मांगे गए थे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने 27 अगस्त और 3 सितंबर को होने वाली विभिन्न कोड की भर्ती परीक्षाओं को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। इस परीक्षा में दिल्ली सरकार और एनडीएमसी स्कूलों में उर्दू और पंजाबी विषयों के टीजीटी शिक्षकों के हजारों खाली पद शामिल थे।

डीएसएसएसबी की अधिसूचना के अनुसार, ये परीक्षाएं 27 अगस्त और 3 सितंबर को होनी थीं। बोर्ड ने प्रशासनिक आवश्यकताओं का हवाला देते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि इन परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।

अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर परीक्षा रद्द होने का आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। गौरतलब है कि परीक्षा रद्द होने के बाद नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है।

दरअसल, दिल्ली सरकार के स्कूलों में विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी को पूरा करने और भर्ती की मांग को लेकर मंत्री लगातार आवाज उठाते रहे हैं। इसको लेकर सरकार डीएसएसएसबी की भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठाती रही है और इसमें लंबा समय लगने का आरोप भी लगाती रही है।

Also read Delhi News: निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस छात्रों के दाखिले के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए - एचसी

बता दें कि यह नोटिस डीएसएसएसबी के उप-सचिव की ओर से जारी किया गया है। दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती के इन पदों के लिए आवेदन इसी साल फरवरी में मांगे गए थे। डीएसएसएसबी को शिक्षा निदेशालय में 265 उर्दू टीजीटी शिक्षक (पुरुष) और 356 उर्दू टीजीटी शिक्षक (महिला) की भर्ती करनी थी।

नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल में 5 उर्दू टीजीटी टीचर के पद भरे जाने थे। शिक्षा निदेशालय में 248 पंजाबी टीजीटी टीचर (पुरुष) और 307 पंजाबी टीजीटी टीचर (महिला) के पद भी शामिल थे। इसके अलावा, नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल में 1 पंजाबी टीजीटी टीचर का पद भी भरा जाना था। इन सभी पदों के लिए 27 अगस्त को ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा होनी थी, हालांकि अब परीक्षा रद्द कर दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications