UPUMS Recruitment 2024: यूपीयूएमएस इटावा ग्रुप-सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन तिथि 4 सितंबर तक बढ़ी

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी।

यूपीयूएमएस इटावा इस भर्ती के जरिए कुल 82 पद भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)यूपीयूएमएस इटावा इस भर्ती के जरिए कुल 82 पद भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | August 24, 2024 | 06:52 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) इटावा में स्टेनोग्राफर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। जिन पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक यूपीयूएमएस इटावा ग्रुप-सी भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

यूपीयूएमएस भर्ती 2024 के तहत जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2,360 रुपये आवेदन शुल्क के साथ 18% जीएसटी देना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 18% जीएसटी के साथ कुल 1,416 रुपये शुल्क देना होगा।

Background wave

यूपीयूएमएस इटावा इस भर्ती के जरिए कुल 82 पद भरेगा। इनमें से 30-30 पद सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के हैं। इसके अलावा, जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर के 3 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 10 पद, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के 5 पद और जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 4 पद भी भरे जाएंगे।

UPUMS Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

यूपीयूएमएस के इन पदों के लिए कक्षा 12वीं से लेकर ग्रेजुएट उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को टाइपिंग आनी चाहिए और संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है।

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

Also readUPSC ESIC Nursing Officer Result 2024: यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर परिणाम upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

UPUMS Group-C Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से यूपीयूएमएस ग्रुप-सी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘Recruitment’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • पेज को स्क्रॉल करें और भर्ती संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • Candidate New Registration पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • जनरेट यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें, शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
  • भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications