UPSC ESIC Nursing Officer Result 2024: यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर परिणाम upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 अभियान का उद्देश्य विभाग में कुल 1,930 नर्सिंग ऑफिसर रिक्तियों को भरना है।

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा आयोग द्वारा 7 जुलाई को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा आयोग द्वारा 7 जुलाई को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | August 12, 2024 | 08:43 PM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज यानी 12 अगस्त को यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपना यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं। यूपीएससी ने रिजल्ट को पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा आयोग द्वारा 7 जुलाई को आयोजित की गई थी। यूपीएससी ईएसआईसी भर्ती अभियान का उद्देश्य विभाग में कुल 1,930 नर्सिंग ऑफिसर रिक्तियों को भरना है। यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर लिखित परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी।

Background wave

UPSC Nursing Officer Result 2024: अगला चरण दस्तावेज सत्यापन

ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद अगला चरण दस्तावेज सत्यापन है। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज जमा करने होंगे। चयन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र (डीएएफ-I) भरना होगा।

डीएएफ-I जमा करने की तिथियां और महत्वपूर्ण निर्देश जल्द ही यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। यह प्रक्रिया अगस्त या सितंबर 2024 में होने की उम्मीद है। बता दें कि ईएसआईसी में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति से पहले यह आखिरी चरण होगा।

UPSC ESIC Nursing Officer Result 2024: ऐसे करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग अधिकारी परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • परिणाम की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
  • अपना रोल नंबर जांचें और पीडीएफ डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications