उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क 2024 पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी चाहिए।
Santosh Kumar | August 12, 2024 | 07:38 PM IST
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (पीईटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने सीआरपी क्लर्क XIV भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे इस प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग में भाग ले सकते हैं। आईबीपीएस पीईटी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 17 अगस्त तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।
उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क 2024 पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी चाहिए। आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा अगस्त के महीने में आयोजित होने वाली है।
आईबीपीएस भर्ती अभियान का उद्देश्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्लर्क के 6128 पदों को भरना है। इस भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा है। आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा इसी महीने 24, 25 और 31 अगस्त को आयोजित की जानी है।
आईबीपीएस क्लर्क CRP XIV की भर्ती प्रक्रिया में दो चरण होंगे- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। लिपिक संवर्ग पद के लिए चयनित होने के लिए, उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड अगस्त के तीसरे सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं।
Also readIBPS SO Recruitment 2024: आईबीपीएस एसओ भर्ती के लिए अधिसूचना जारी; आवेदन शुरू, लास्ट डेट 21 अगस्त
अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन करके आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-