DSSSB Nursing Officer Admit Card 2024: डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, परीक्षा तिथि जानें
डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर 2024 एग्जाम 12 अगस्त से 6 सितंबर तक प्रत्येक शिफ्ट में दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | August 1, 2024 | 04:32 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा जल्द ही डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद पंजीकृत उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर हाल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगा। डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 12, 13, 14, 16 व 27 अगस्त और 3, 5 व 6 सितंबर को सीबीटी मोड में किया जाएगा।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1507 रिक्त पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट, असिस्टेंट डाइटीशियन, डेंटल हाइजीनिस्ट, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, वायरलेस/रेडियो ऑपरेटर, बुक बाइंडर, वेटरनरी के लिए ओटी असिस्टेंट, प्रिजर्वेशन सुपरवाइजर, असिस्टेंट माइक्रोफोटोग्राफर, टीजीटी, कुक, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, असिस्टेंट इलेक्ट्रिक फिटर, रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर और पीजीटी ग्राफिक्स के पदों पर की जाएगी।
Also read RRB JE Recruitment 2024: आरआरबी जेई भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें प्रक्रिया, पात्रता
डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024 में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी, अरिथमेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी लैंग्वेज और इग्लिश लैंग्वेज से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, नर्सिंग सब्जेक्स से भी पेपर में 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक पाली की परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम प्रत्येक दिन तीन शिफ्ट में आयोजित होगी। हालांकि, 27 अगस्त की परीक्षा सिर्फ एक पाली में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4:30 बजे से आयोजित होगी।
DSSSB Nursing Officer Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे:
- आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध “Latest News” सेक्शन में विजिट करें।
- इसके बाद, नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब, स्क्रीन पर डीएसएसएसबी नर्सिंग हाल टिकट दिखाई देगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें