DSSSB Admit Card 2024: डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 6 से 8 फरवरी तक की परीक्षा के लिए जारी, डाउनलोड लिंक देखें

Abhay Pratap Singh | February 4, 2024 | 06:51 PM IST | 1 min read

राजधानी दिल्ली में विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए डीएसएसएसबी द्वारा 6 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र देख सकेंगे।

डीएसएसएसबी 7 फरवरी को टीजीटी कंप्यूटर साइंस और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर फिटर की परीक्षा आयोजित करेगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने 6, 7 और 8 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं के लिए DSSSB एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान), शिल्प प्रशिक्षक-बेसिक कॉस्मेटोलॉजी (डिग्री/डिप्लोमा धारकों के लिए) और प्रयोगशाला सहायक (बैलिस्टिक) पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम 6 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा 7 फरवरी को टीजीटी कंप्यूटर साइंस और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर फिटर (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी होल्डर के लिए) की परीक्षा होगी। वहीं, 8 फरवरी को वर्कशॉप कैलकुलेशन और साइंस इंस्ट्रक्टर, जूनियर पीए (अंग्रेजी), प्रचार सहायक, फोटोग्राफर और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रीशियन (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी होल्डर के लिए) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Also read DSSSB TGT Bharti 2024: डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती पंजीकरण 8 फरवरी से शुरू, dsssbonline.nic.In से करें आवेदन [/Also Read

डीएसएसएसबी प्रवेश पत्र 2024: डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर जाएं और ‘Admit card link of DSSSB examinations scheduled from 6th Feb 2024 to 8th Feb 2024’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड व कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें।
  • अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें व प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए परीक्षाओं का आयोजन फरवरी माह की 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 17 और 18 तारीख को किया जाएगा। डीएसएसएसबी द्वारा अन्य तिथियों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]