DRDO Paid Internship: डीआरडीओ में इंटर्नशिप का मौका, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया जानें

Saurabh Pandey | December 2, 2025 | 09:15 PM IST | 2 mins read

इंटर्नशिप छात्रों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम का हिस्सा होनी चाहिए और छह महीने तक चलेगी, जिसके दौरान उम्मीदवारों को आधी पढ़ाई पूरी होने पर एक प्रगति रिपोर्ट और पूरा होने पर एक फाइनल प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करनी होगी।

डीआरडीओ पेड इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। (आधिकारिक वेबसाइट)
डीआरडीओ पेड इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में छह महीने की पेड इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर है। इसके लिए इंजीनियरिंग और विज्ञान के छात्र 15 दिसंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस पेड इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग/विज्ञान में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करनी होगी। यह इंटर्नशिप चंडीगढ़ स्थित रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (DGRE) में आयोजित की जाएगी, जो DRDO की प्रमुख प्रयोगशालाओं में से एक है।

DRDO Paid Internship: इंटर्नशिप विषय

स्नातक इंटर्नशिप कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग तथा सिविल इंजीनियरिंग विषयों में उपलब्ध होगी। स्नातकोत्तर इंटर्नशिप रिमोट सेंसिंग/जियोइन्फॉर्मेटिक्स विषय के लिए होगी।

DRDO Paid Internship: पात्रता मानदंड

डीआरडीओ पेड इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग और विज्ञान में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री या संबंधित विषय में फुलटाइम पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।

डीआरडीओ पेड इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।

DRDO Paid Internship: आवेदन पत्र भेजने का पता

जो अभ्यर्थी इंटर्नशिप राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपना आवेदन स्पीड पोस्ट द्वारा निदेशक, रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, सेक्टर-37ए, चंडीगढ़ 160036 के पते पर इस प्रकार भेजना चाहिए।

DRDO Paid Internship: फाइनल प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करनी हो

इंटर्नशिप छात्रों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम का हिस्सा होनी चाहिए और छह महीने तक चलेगी, जिसके दौरान उम्मीदवारों को आधी पढ़ाई पूरी होने पर एक प्रगति रिपोर्ट और पूरा होने पर एक फाइनल प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करनी होगी। सफल अभ्यर्थियों को सत्र के अंत में एक आधिकारिक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

Also read Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन शुरू, शुल्क, पात्रता मानदंड जानें

DRDO Paid Internship: चयन प्रक्रिया

डीजीआरई/डीआरडीओ, एआईसीटीई/यूजीसी द्वारा अनुमोदित कॉलेजों/विश्वविद्यालयों से 75% या उससे अधिक अंक (या ≥ 7.5 सीजीपीए) के साथ अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड वाले छात्रों को सशुल्क इंटर्नशिप प्रदान करेगा।

पात्र छात्रों का चयन पिछले सभी सेमेस्टर के सीजीपीए/पिछले सभी सेमेस्टर/वर्षों के अंकों के प्रतिशत और आवश्यकतानुसार ऑनलाइन/टेलीफोनिक साक्षात्कार/बातचीत के आधार पर किया जाएगा, जो दस्तावेजों के संतोषजनक सत्यापन के अधीन होगा।

DRDO Paid Internship: स्टाइपेंड

उम्मीदवारों को 6 महीने की इंटर्नशिप के लिए वजीफा तभी मिलेगा, जब छात्र प्रति माह कम से कम 15 कार्यदिवसों के लिए लैब में उपस्थित रहें। भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा, पहली किस्त 3 महीने की इंटर्नशिप के बाद और दूसरी किस्त 6 महीने की इंटर्नशिप पूरी होने के बाद दी जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications