Delhi Nursery Admissions 2026-27: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 4 दिसंबर से होगा शुरू, 23 जनवरी को पहली मेरिट लिस्ट
Saurabh Pandey | November 27, 2025 | 09:45 PM IST | 2 mins read
शिक्षा विभाग ने कहा है कि निजी स्कूल ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन फ्री-शिप श्रेणी के छात्रों का प्रवेश मैन्युअल रूप से नहीं कर सकते। यह विभाग द्वारा कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा।
नई दिल्ली : शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं (नर्सरी, केजी, कक्षा 1) के लिए प्रवेश कार्यक्रम की घोषणा की है। शिक्षा निदेशालय, दिल्ली की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, ओपन सीटों (ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी की सीटों के अलावा) के लिए प्रवेश प्रक्रिया 4 दिसंबर, 2025 से शुरू होगी।
अभिभावक 27 दिसंबर तक अपने बच्चे के लिए नर्सरी, केजी या पहली कक्षा का एडमिशन फॉर्म भर सकेंगे। इस बार भी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से होगी, ताकि हर कोई आसानी से आवेदन कर सके।
शिक्षा विभाग ने कहा है कि निजी स्कूल ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन फ्री-शिप श्रेणी के छात्रों का प्रवेश मैन्युअल रूप से नहीं कर सकते। यह विभाग द्वारा कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा।
विभाग के अनुसार, स्कूलों को 28 नवंबर तक खुली सीटों (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणियों को छोड़कर) के लिए अपने प्रवेश मानदंड और अंक अपलोड करने होंगे।
Delhi Nursery Admissions 2026-27: आयु सीमा
दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आयु सीमा निर्धारित करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2026 है। स्कूल प्रमुखों द्वारा आयु सीमा में एक महीने तक की छूट (ऊपरी और निचली दोनों सीमाओं में) दी जा सकती है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि अगर अभिभावक आयु सीमा में छूट चाहते हैं, तो उन्हें स्कूल प्रमुखों या प्रधानाचार्यों से मैन्युअल आवेदन करना होगा।
|
कक्षा
|
आयु
|
|---|---|
|
नर्सरी (बालवाटिका 1 / प्री-स्कूल 1)
|
3+ वर्ष से 4 वर्ष तक
|
|
के.जी. (KG)
|
4+ वर्ष से 5 वर्ष तक
|
|
कक्षा 1
|
5+ वर्ष से 6 वर्ष तक
|
Delhi Nursery Admissions 2026-27: मेरिट लिस्ट
स्कूलों की ओर से बच्चों के चयन की पहली सूची 23 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। इस लिस्ट में वेटिंग लिस्ट और बच्चों को दिए गए अंक भी शामिल रहेंगे। अगर किसी पेरेंट को कोई दिक्कत होती है तो उसे 24 जनवरी से 3 फरवरी के बीच दर्ज कराया जा सकता है।
इसके बाद 9 फरवरी को दूसरी लिस्ट आएगी और उसकी समाधान अवधि 10 से 16 फरवरी तय की गई है। जरूरत पड़ने पर स्कूल 5 मार्च को एक अतिरिक्त लिस्ट भी जारी कर सकते हैं। पूरी प्रवेश प्रक्रिया 19 मार्च 2026 को खत्म होगी, जिन 75 प्रतिशत सीटों पर जनरल कैटेगरी में एडमिशन होते हैं, वहां यही नियम लागू होंगे, जबकि 25 प्रतिशत सीटें EWS या वंचित वर्ग के लिए आरक्षित रहती हैं और उनके लिए अलग गाइडलाइन जल्द जारी होंगे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट