डीयू में इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफलॉन्ग लर्निंग (ILLL) द्वारा CES पहल का उद्देश्य सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों को सीखने के अवसर प्रदान करना है।
Abhay Pratap Singh | December 30, 2024 | 06:35 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अपनी योग्यता संवर्धन योजना (CES) प्रोग्राम (सम-सेमेस्टर) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय के विभागों (2nd एवं 4th सेमेस्टर में) और कॉलेजों (2nd, 4th एवं 6th सेमेस्टर में) द्वारा पेश किए गए पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए डीयू ने आवेदन आमंत्रित किया है।
पात्र व्यक्ति सीईएस कार्यक्रम के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ces.du.ac.in/index.php/site/login के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। योग्यता संवर्धन योजना प्रोग्राम 2024-25 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 दिसंबर, 2024 से ऑनलाइन माध्यम में शुरू कर दी गई है। सीईएस प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 8 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है।
कोई भी व्यक्ति जो किसी मौजूदा पेपर के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड और पूर्व-आवश्यकताओं (यदि कोई हो) को पूरा करता है, वह इसके लिए पंजीकरण कर सकता है। किसी भी पेपर में प्रवेश के लिए चयन संबंधित विभागों और कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करता है। किसी कोर्स में सीईएस के तहत सीटों को अतिरिक्त माना जाएगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कॉम्पिटेंस एन्हांसमेंट स्कीम (Competence Enhancement Scheme) प्रोग्राम 2024-25 (सम-सेमेस्टर) के लिए प्रवेश प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार अधिक प्रश्नों और स्पष्टीकरण के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफलॉन्ग लर्निंग (ILLL) को ces@illl.du.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
विभागों और कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित उपलब्ध पेपरों की सूची, पात्रता मानदंड, पंजीकरण और शुल्क संरचना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कैंडिडेट पोर्टल www.admission.uod.du.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। वहीं, विश्वविद्यालय के नोडल समन्वय संस्थान यानी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफलॉन्ग लर्निंग (आईएलएलएल) की वेबसाइट www.illl.du.ac.in पर सीईएस ई-ब्रोशर की जांच कर सकते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफलॉन्ग लर्निंग (ILLL) द्वारा CES पहल का उद्देश्य सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों को सीखने के अवसर प्रदान करना है, जिससे उन्हें मौजूदा विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों में नियमित छात्रों के साथ जुड़ने का अवसर मिल सके। यह कार्यक्रम विभिन्न आयु समूहों और पृष्ठभूमियों में ज्ञान वृद्धि को सुविधाजनक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।