QS Asia University Rankings 2026: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में डीयू ने की 10.7% की वृद्धि

Santosh Kumar | November 7, 2025 | 02:16 PM IST | 1 min read

शिक्षकों, छात्रों और पूरे डीयू परिवार को बधाई देते हुए कुलपति ने कहा कि यह सभी की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है।

डीयू ने पिछले वर्ष के 61.9 अंकों के मुक़ाबले इस बार 68.5 अंक प्राप्त किए हैं, जो 10.7% की वृद्धि है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
डीयू ने पिछले वर्ष के 61.9 अंकों के मुक़ाबले इस बार 68.5 अंक प्राप्त किए हैं, जो 10.7% की वृद्धि है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया 2026 में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि इस रैंकिंग में डीयू ने पिछले वर्ष के 61.9 अंकों के मुक़ाबले इस बार 68.5 अंक प्राप्त किए हैं, जो 10.7% की वृद्धि है। कुलपति ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय अब एशियाई विश्वविद्यालयों के शीर्ष 6.2% में शुमार है, जो इस क्षेत्र के सभी संस्थानों के 93.8% से आगे है, यह पिछले वर्ष के 91.8% से अधिक है।

कुलपति ने बताया कि रैंकिंग में शामिल प्रतिभागी संस्थानों की संख्या में तीव्र वृद्धि के बावजूद (2026 में 1,526 संस्थान हैं, जबकि 2025 में 984 संस्थान थे) दिल्ली विश्वविद्यालय एशिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में प्रमुखता से बना हुआ है।

जिन प्रमुख संकेतकों में डीयू ने वृद्धि दर्ज की है उनके बारे में जानकारी देते हुए कुलपति ने बताया कि इस रैंकिंग में डीयू की अकादमिक रेप्युटेशन बढ़कर 91.1 हो गई, एंप्लॉयमेंट रेप्युटेशन 86.1 हो गई, पीएचडी धारक स्टाफ 94.7 हो गया है और प्रति फैकल्टी शोध पत्र 87.7 हो गए हैं।

Also readQS ASIA University Rankings 2026: एशिया के शीर्ष 100 शिक्षण संस्थानों में 5 आईआईटी, डीयू और आईआईएससी शामिल

डीयू का इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क स्कोर भी बढ़कर 99.4 हो गया, जो डीयू के बढ़ते वैश्विक सहयोग और उच्च रिसर्च आउटपुट को दर्शाता है। कुलपति ने कहा कि क्यूएस एशिया रैंकिंग में यह मजबूत प्रदर्शन डीयू की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि ये परिणाम साबित करते हैं कि डीयू एशिया के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में से एक है। शिक्षकों, छात्रों और पूरे डीयू परिवार को बधाई देते हुए प्रो. सिंह ने कहा कि यह सभी की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications