Delhi Schools: दिल्ली के सभी स्कूली छात्रों के बैग की होगी जांच, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलर
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को छात्रों के बैग की जांच के लिए एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है।
Press Trust of India | February 20, 2024 | 10:58 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से मंगलवार (20 फरवरी) को राजधानी के सभी स्कूलों के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसके मुताबिक, दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को छात्रों के बैग की जांच के लिए एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि स्कूल गेट पर गार्ड नियमित रूप से छात्रों के बैग की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि सीसीटीवी हर समय चालू रहना चाहिए।
निदेशालय ने कहा कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी छात्र स्कूल में ऐसी कोई वस्तु न लाए जिसका इस्तेमाल दूसरे बच्चों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सके। दरअसल, स्कूल समय के दौरान कैंपस के अंदर और बाहर होने वाले झगड़ों को रोकने के लिए शिक्षा निदेशालय ने यह कदम उठाया है।
डीओई ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ घटनाएं उसके संज्ञान में आई हैं जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। डीओई ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रमुखों को स्कूल परिसर में छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सलाह दी है।
इसके साथ ही स्कूल के प्रवेश द्वार पर तैनात सभी गार्डों को भी छात्रों के बैग की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे लगाने और चालू रखने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से यह भी कहा है कि वे आगंतुकों को कक्षाओं और स्टाफ रूम में प्रवेश की अनुमति न दें।
अगली खबर
]CBSE Exam: सीबीएसई ने किसानों के प्रदर्शन के चलते कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थगित करने के दावों का खंडन किया
सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है। इससे पहले भी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के संबंध में फर्जी खबरों के प्रसार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें