Saurabh Pandey | March 29, 2025 | 01:15 PM IST | 1 min read
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली अब सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी करेगा। इसके लिए जल्द ही तारीख घोषित की जाएगी।
नई दिल्ली : शिक्षा निदेशालय (DoE), दिल्ली ने कक्षा 3, 4 और 5 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र और अभिभावक अब आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर अपने स्कोर ऑनलाइन देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें अपना छात्र आईडी, कक्षा, सेक्शन और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
शिक्षा विभाग ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने स्कोरकार्ड में किसी भी तरह की विसंगति को जरूर चेक करें। अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो उन्हें सुधार के लिए तुरंत अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क करना चाहिए। शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही उच्च कक्षाओं के नतीजे जारी किए जाने की उम्मीद है।