आतिशी ने कहा, "दिल्ली में शासन के सभी चार इंजनों पर भाजपा का नियंत्रण है फिर भी वह हमारे बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं है।"
Press Trust of India | July 18, 2025 | 03:31 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के 45 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार (18 जुलाई) सुबह बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस और विभिन्न त्वरित प्रतिक्रिया प्राधिकारी तलाश अभियान में सक्रिय हैं। इस हफ्ते यह चौथा दिन है जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। पुलिस तथा अग्निशमन विभाग के कर्मी विभिन्न स्कूलों को खाली कराने की प्रक्रिया में लगे हैं। इनके साथ बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते भी हैं।
अब तक पीतमपुरा के मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल और गुरु नानक स्कूल; द्वारका के छह स्कूल - सेंट थॉमस स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, डीआईएस एज स्कूल, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल और ला पेटीटे मोंटेसरी को धमकी मिली है।
पश्चिम विहार के रिचमंड स्कूल और दून पब्लिक स्कूल; रोहिणी के 6 स्कूल - सेक्टर 3 के एमआरजी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 24 के सॉवरेन पब्लिक स्कूल और हेरिटेज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 9 के दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल और द हेरिटेज स्कूल; दक्षिण दिल्ली के समरफील्ड इंटरनेशनल स्कूल को भी बम की धमकी मिली है।
अन्य स्कूलों में स्वास्थ्य विहार का भारती पब्लिक स्कूल, संगम विहार का हमदर्द पब्लिक स्कूल, राज निवास मार्ग का सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शालीमार बाग का नॉर्थ दिल्ली पब्लिक स्कूल, विकास पुरी का न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, जनकपुरी का मीरा नर्सरी स्कूल, प्रूडेंस स्कूल, सादिक नगर का द इंडियन स्कूल, मथुरा रोड का दिल्ली पब्लिक स्कूल, तिलक लेन का मैटर डे स्कूल शामिल हैं।
पालम स्थित दिल्ली जैन पब्लिक स्कूल, जूनियर दिल्ली स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम, ईस्ट ऑफ कैलाश और वसंत विहार, चाणक्यपुरी स्थित द ब्रिटिश स्कूल, बवाना स्थित दिल्ली सिटी स्कूल, प्रसाद नगर स्थित फेथ एकेडमी, साकेत स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, राजौरी गार्डन स्थित कैम्ब्रिज फाउंडेशन स्कूल, बिग फेदर इंटरनेशनल स्कूल, अशोक विहार स्थित कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘आज 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है! जरा सोचिए कि बच्चे, अभिभावक और शिक्षक किस स्थिति से गुजर रहे होंगे।’’
आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली में शासन के सभी चार इंजनों पर भाजपा का नियंत्रण है फिर भी वह हमारे बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं है।" कई सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति से निपटने के लिए 10 स्थानों पर मॉक ड्रिल भी की।
यह पहली बार है जब परिषद सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित कर रही है। ये परीक्षाएं 8 से 22 सितंबर तक ओएमआर शीट पर होगी। परिषद के अध्यक्ष द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, तीसरे सेमेस्टर के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
Santosh Kumar