Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, परिसर खाली कराए गए, तलाशी अभियान जारी

Santosh Kumar | September 20, 2025 | 01:06 PM IST | 1 min read

जिन स्कूलों को धमकियां मिली उनमें द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमकियां किसने दीं। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
पुलिस ने बताया कि अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमकियां किसने दीं। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को आज सुबह बम की धमकी मिली जिसके बाद पुलिस तथा बम निरोधक दस्तों ने स्कूल पहुंच कर तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकियां मिली उनमें द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते और पुलिस दल परिसरों में पहुंचे और एहतियात के तौर पर छात्रों व कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम जांच कर रहे हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’

स्कूलों में तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने बताया कि अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमकियां किसने दीं और यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या ये धमकियां दहशत फैलाने के किसी समन्वित प्रयास का हिस्सा हैं।

Also readDelhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के लगभग 100 स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले, तलाशी अभियान जारी

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों को पिछले साल से ही बम की धमकी वाले ऐसे ही ईमेल भेजे जा रहे हैं। हाल ही में, स्कूलों और कॉलेजों के अलावा दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को भी ऐसी धमकी मिली है।

इससे पहले 9 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसे बाद में अफवाह करार दिया गया था।

इनपुट्स-पीटीआई

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications