Abhay Pratap Singh | April 2, 2024 | 04:55 PM IST | 1 min read
यूडीडी द्वारा दिल्ली जल बोर्ड जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
नई दिल्ली: अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट दिल्ली (यूडीडी) ने दिल्ली जल बोर्ड विभाग में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। दिल्ली जल बोर्ड विभाग में जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 अभियान के तहत कुल 760 रिक्त पद भरे जाएंगे।
यूडीडीडी ने दिल्ली जल बोर्ड जेए भर्ती 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि की घोषणा अभी तक नहीं की है। आधिकारिक घोषणा के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट udd.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
दिल्ली जल बोर्ड जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के आवेदन के लिए उम्मीवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होने चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
आवेदन करने वाला उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट के पास 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी टाइपिंग का और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग का ज्ञान होना अनिवार्य है।
Also readDSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी में लैब टेक्निशियन-फार्मासिस्ट समेत 414 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू
जूनियर असिस्टेंट दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 2 के तहत 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आधिकारिक घोषणा के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: